लकी ग्राहक-डिजिधन व्यापारी स्कीम सफलता की ओर, 100 लोगों को मिल चुका है एक लाख रुपया : पीएम मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 29 वीं बार देश को संबोधित किया है. इस महीने इसरो की ओर से रचे गए इतिहास, विज्ञान और खेती से संबंधित मुद्दों पर पीएम ने देश की जनता से कई बाते कही हैं. इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर से डिजिटल […]

Advertisement
लकी ग्राहक-डिजिधन व्यापारी स्कीम सफलता की ओर, 100 लोगों को मिल चुका है एक लाख रुपया : पीएम मोदी

Admin

  • February 26, 2017 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 29 वीं बार देश को संबोधित किया है.
इस महीने इसरो की ओर से रचे गए इतिहास, विज्ञान और खेती से संबंधित मुद्दों पर पीएम ने देश की जनता से कई बाते कही हैं.
इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर से डिजिटल लेन-देन के बारे में भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है. 
पीएम मोदी की बड़ी बातें
1- बसंत पंचमी, होली, शिवरात्रि पर देश में शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं.
2- मैं उन लोगो को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मन की बात कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव देते हैं.
3- 15 फरवरी 2017 की तारीख भारतीयों के लिए गर्व का दिन है. इस दिन इसरो ने मंगलयान के बाद बड़ी सफलता हासिल की है. एक ही रॉकेट से इसरो ने 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया है.
4- इसके अलावा पीएसएलवी के लॉन्चिंग का 39 वां मिशन भी सफल हुआ है.
5- यह मिशन लागत में पूरा किया गया है जो पूरी दुनिया में शानदार है.
6- कार्टसैट-2 डी भारत का उपग्रह है. मैं सभी वैज्ञानिकों को देशवासियों की ओर से बधाई देता हूं.
7- भारत ने रक्षा में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हमने एंटी बैलेस्टिक इंटरसेप्ट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है.
8- हमारे वैज्ञानिकों ने जो क्षमता हासिल की है यह अभी तक सिर्फ 4 या 5 ही देशों के पास थी.
9- यह मिसाइल दुश्मनों की मिसाइलों को सीमा में घुसने से पहले ही मार गिराएगी.
10- नए-नए सवालों के जवाब खोजने की ललक ने विज्ञान और मानव विकास में बड़ी भूमिका अदा की है.
11- हमारे देश को अभी और वैज्ञानिकों की जरूरत है.
12- महात्मा गांधी कहते थे कि कोई भी विज्ञान आकाश से नीचे नहीं टपकता है. सभी तरह के विज्ञान अनुभव के आधार पर विकसित हुए हैं.
13- विज्ञान की सबसी बड़ी भूमिका इंसानों की जरूरत पूरा करना होता है.
14- 14 वें भारतीय प्रवासी दिवस पर ऐसे अविष्कारों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जो समाज के लिए उपयोगी थे.
15- उसमें मछुआरों के लिए भी एक ऐप विकसित किया गया था. इससे हमारे मछुआरे मछली बाहुल्य जगह की आसानी से खोज कर सकते हैं. इसके अलावा हवा का रुख, ज्वार-भाटे की भी जानकारी मिलती है.
16- 2005 में मुंबई में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा गरीब प्रभावित हुए थे. इसके बाद दो वैज्ञानिकों ने घरों का ऐसा डिजाइन किया जो न सिर्फ बाढ़ को झेलने वाले थे बल्कि इससे होने वाली बीमारियों को भी बचाते हैं.
17- लोग अब धीरे-धीरे डिजिटल इकोनॉमी की ओर बढ़ रहे हैं.
18- लकी ग्राहक और डिजिधन व्यापारी स्कीम सफल हुई है. अब तक 150 करोड़ रुपया बांटा जा चुका है. 100 लोगों को एक लाख रुपया मिला है. सभी लोग इसमें कैशलेस इकोनॉमी में हिस्सा ले रहे हैं.
19- इस योजना से 15 से 65 साल तक के लोग जुड़ रहे हैं. मैं सभी लोगों से डिजिटल लेन-देन से जुड़ने की अपील करता हूं. इससे कालाधन को खत्म करने में बड़ी मदद मिलेगी.
20- भारत में स्वच्छता अभियान भी अब धीरे-धीरे जोड़ पकड़ रहा है.
इसके अलावा पीएम ने दिव्यांगों, नेत्रहीन क्रिकेटरों का विश्वकप जीतना, रग्बी में महिलाओं की सफलता जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात कही है.
 

Tags

Advertisement