Priyanka Chopra Bridal Shower: बहुत जल्द शादी करने जा रहीं प्रियंका चोपड़ी के ब्राइडल शॉवर के हाल ही में खूब चर्चे हुए थे जहां वे दोस्तों के बीच थिरकती दिखाई पड़ी थीं. ऐसे में नीतू सिंह और सोनाली बेंद्रे भी वहां पहुंची थीं. नीतू ने इसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. जल्द ही हॉलीवुड सिंगर निक जोनास के साथ शादी रचाने जा रहीं प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शावर में कई खास गेस्ट पहुंचे थे. जिनमें नीतू सिंह और सोनाली बेंद्रे भी थीं. इन दिनों पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क में समय बिता रहीं नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शावर की दो तीन तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीर में वे प्रियंका और सोनाली के साथ दिखाई पड़ रही हैं. कैप्शन में नीतू ने लिखा है ‘टिफ़नी की एक प्यारी शाम’
बता दें कि जहां एक तरफ ऋषि कपूर का परिवार उनकी एनवाईसी नाम की एक अनिश्चित बीमारी के लिए इलाज करा रहे हैं वहीं सोनाली भी कैंसर का इलाज कराने वहां पहुंची हुई हैं. नीतू द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर उनके, सोनाली और प्रियंका के फैंस जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- खूबसूरत महिलाएं. किसी ने सोनाली की मुस्कान की तारीफ की तो किसी ने नीतू सिंह के हेयर स्टाइल की.
प्रियंका ने भी इस पार्टी की कुछ तस्वीरें एक प्यारे मैसेज के साथ शेयर की थी. तस्वीरों में वे झूमती थिरकती दिखाई पड़ रही थीं. इस बीच प्रियंका की ड्रेस और ज्वैलरी के जमकर चर्चे हुए थे. गौरतलब है कि प्रियंका इसी साल दिसंबर में निक के साथ शादी रचा सकती हैं. ऐसे में वे अपनी बैचलर लाइफ को पूरी तरह एंज्वाय कर रही हैं और इसके लिए उनके दोस्त भी उनका खूब साथ दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bpjua_gAO73/
Priyanka Chopra Photo: प्रियंका चोपड़ा ने सेल्फी शेयर कर फैंस से पूछा- बोलो मैं कहां हूं?