Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Naagin 4: एकता कपूर की ख्वाहिश- सुरभि ज्योति नहीं, ईशा चोपड़ा एक्ट्रेस करे नागिन 4 में लीड रोल

Naagin 4: एकता कपूर की ख्वाहिश- सुरभि ज्योति नहीं, ईशा चोपड़ा एक्ट्रेस करे नागिन 4 में लीड रोल

Naagin 4: टेलिविजन के सबसे पॉप्युलर सीरियल 'नागिन' से कई एक्ट्रेस ने अपनी पहचान बनाई है. नागिन से ही मॉनी रॉय ने फिल्म में एट्री कर ली है. नागिन की पॉप्युलरटी की वजर से एकता कपूर चाहती हैं कि नागिन 4 में ईशा चोपड़ा लीड रोल करे.

Advertisement
  • October 31, 2018 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Naagin 4: टेलिविजन के सबसे पॉप्युलर सीरियल ‘नागिन’ ने कई एक्ट्रेस को पहचान बनाई है. नागिन से मॉनी रॉय को फिल्मों से ऑफर आ रहे हैं. वही इसबार सीरियल ‘नागिन 3’ में नागिन का रोल निभा रहीं ऐक्ट्रेस सुरभ‍ि ज्यो‍ति पहले से ही काफी पॉप्युलर हैं पर अब फैंस उनको और बी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सीरियल ‘नागिन’ के फैंस को उत्सुकता है कि नागिन 4 में अगली बार कौन सी एक्ट्रेस दिखाई देगी. इस बार सुरभ‍ि ज्यो‍ति को फैंस ने काफी पसंद किया है साथ ही विशाखा का रोल निभा रहीं हैं.

इस बार नागिन 4 में बदल सकती है स्टार एक्ट्रेस. नागिन 3 में सुरभ‍ि ज्यो‍ति निभा रही हैं नागिन की भूमिका. इसबार एकता कपूर चाहती है कि ईशा चोपड़ा नागिन 4 में नागिन का रोल प्ल करे. मॉनी रॉय ने पिछले दिनों र‍िलीज हुई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. अब नागिन 4 की चर्चा शुरू हो गई है. इसमें एक नई एक्ट्रेस ईशा चोपड़ा लीड रोल कर सकती है. जो कि एकता कपूर की पसंद हैं. पहले पीओडब्ल्यू- बंदी युद्ध के में नजर आई हैं.

एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- मैं सब पीछे छोड़कर डेली सोप्स में करियर बनाने का सोचा है. वे कहते थे मैं गलत हूं, लेकिन अब उन्हें गलत साबित करने का समय आ गया है. मैं हमेशा से बहू बनने का इरादा रखती थीं. कृपया मुझे इस नई जर्नी के लिए आशीर्वाद दें. नागिन-3 में अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति नागिन के रोल में नजर आई हैं. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान नजर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/BpbYRq9nzvb/?hl=en&taken-by=ektaravikapoor

https://www.instagram.com/p/Bo9U5TfA3SB/?hl=en&taken-by=ektaravikapoor

Amritsar Train Accident: सैकड़ों को रौंदने वाली ट्रेन का ड्राइवर बोला- लगाए थे इमरजेंसी ब्रेक लेकिन भीड़ ने पथराव कर दिया

Sedition case against 2 AMU Kashmiri Students: आतंकी मन्नान वानी के लिए आयोजित शोक सभा में दो कश्मीरी छात्र लगा रहे थे देश विरोधी नारे, देशद्रोह का केस दर्ज

Tags

Advertisement