Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये खबर है खास: क्या आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं ?

ये खबर है खास: क्या आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं ?

क्या बॉस पर गुस्सा आता है. क्या बीवी से लड़ाई हुई है. सामान तोड़ने का मन कर रहा है..तो तोड़फोड़ ना मचाएं. इस कमरे में आएं जिसका नाम है ब्रेकरूम ये तस्वीरें आज की तारीख में आम हैं. लोगों में गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि वो विकराल रूप ले लेता है.

Advertisement
  • February 25, 2017 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्या बॉस पर गुस्सा आता है. क्या बीवी से लड़ाई हुई है. सामान तोड़ने का मन कर रहा है..तो तोड़फोड़ ना मचाएं. इस कमरे में आएं जिसका नाम है ब्रेकरूम ये तस्वीरें आज की तारीख में आम हैं. लोगों में गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि वो विकराल रूप ले लेता है.
 
कभी कभी तो लोग अपने घर या दफ्तर में ही तोड़फोड़ कर देते हैं.लेकिन अगर आपको कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां बेरोकटोक चीजें तोड़ सकते हैं. अपना गुस्सा निकाल सकते हैं तो सोचिए कैसा होगा. जी हां ब्रेकरूम एक ऐसी जगह है जहां आपको अपनी भड़ास निकालने का मौका मिलता है.
 
ब्रेकरूम होता क्या है ये एक ऐसा कमरा है जहां आपको भड़ास निकालने का मौका मिलता है.ऑफिस जैसा सेटअप है घर के कमरे जैसा सेटअप है और आप इस कमरे में बिना रोकटोक अपना गुस्सा निकाल सकते हैं. सामान तोड़ सकते हैं. दिल्ली से सटे गुड़गांव में स्थित इस ब्रेकरूम में लोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी की सारी भड़ास को निकालने आते हैं.
 
ऐसी ही एक शख्स हैं नेहा अपने दोस्तों के साथ ये भी अपने ऑफिस की डेली रूटीन से परेशान हैं. मुझे मेरी बॉस पर गुस्सा आता है क्योंकि वो खुद काम नहीं करती हैं और मुझे काम करने को बोलती हैं. ऑफिस में मुझे सब कुछ तोड़ने का मन करता है इसीलिए मैं यहां तोड़-फोड़ मचाने आई हूं.अब आप खुद देखिए कि ब्रेकरूम के अंदर किस तरह से लोग अपना गुस्सा निकालते हैं.
 
इस कमरे में लोग ऐसे ही बेफिक्र होकर अपनी भड़ास निकालते हैं. और सबसे खास बात कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. ब्रेकरूम की संचालक का ये दावा है कि जो लोग एक बार इस कमरे में जाते हैं वो एक मुस्कान के साथ बाहर आते हैं. एक चीज जो मुझे सबसे अच्छी लगती है कि जब लोग रूम से बाहर निकलते हैं तो वो हंसते हुए निकलते हैं.
 
देखिए कैसे नेहा अपनी निजी जिंदगी की भड़ास को इस कमरे के अंदर की चीजों पर निकाल रही हैं. लेकिन जानते हैं कि जो दावा ब्रेकरूम की संचालक ने किया है क्या वो सही है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. भड़ास निकल गई अब. अमेरिकी और ऑस्ट्रेलिया जैसे मुल्कों में ये ब्रेकरूम काफि लोकप्रिय है लेकिन भारत में पहली बार है लोगों को अपनी भड़ास निकालने का एक अलग ही तरीका मिला है.और यहां भी इसकी लोकप्रियता धीरे धीरे बढ़ती जा रहा है.

 

 

Tags

Advertisement