IndvsAus: टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेकार, पुणे में शर्मनाक हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया की जीत के सिलसिले पर विराम लगा दिया है.

Advertisement
IndvsAus: टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेकार, पुणे में शर्मनाक हार

Admin

  • February 25, 2017 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया की जीत के सिलसिले पर विराम लगा दिया है.
 
पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खेल के हर डिपार्टमेंट में भारतीय टीम के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अपनी जीत की शानदार स्क्रिप्ट लिखी. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 333 रन के बड़े अंतर से हराया. पुणे की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के विशाल टारगेट के सामने टीम इंडिया के तुर्रमखान कहे जाने वाले बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए.
 
 
अजेय सिलसिले ब्रेक
भारत ने पहली पारी में सिर्फ 105 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम सिर्फ 107 रन पर ढेर हो गई. पहले मैच में भारतीय टीम ने कुल 74 ओवर बल्लेबाजी की और 212 रन बनाकर 20 विकेट गंवाए. इस हार के बाद भारत के लगातार 19 टेस्ट से चले आ रहे अजेय सिलसिले पर भी ब्रेक लग गया. भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के मुताबिक पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के घटिया प्रदर्शन के पीछे कई वजहें रही. 
 
पिच खराब
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार में पिच, बल्लेबाज और फील्डिंग का बड़ा योगदान रहा. अंशुमन की मानें तो पुणे की पिच इतनी खराब थी कि वो पहले दिन से ही पांचवें दिन की तरह व्यवहार कर रही थी.
 
 
उन्होंने कहा कि ऐसी पिच पर जहां भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, उन्होंने हथियार डाल दिए. टीम की फील्डिंग भी खराब रही जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के 4 कैच छोड़े. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन हर डिपार्टमेंट में फीका रहा.
 
हार पर लगी मुहर
पूर्व किकेटर सबा करीम के मुताबिक भारत की हार पर मुहर पहली पारी में ही लग गई थी जब ऑस्ट्रेलिया ने 155 रन की लीड हासिल कर ली थी. उसके बाद रही-सही कसर भारतीय बल्लेबाजों ने अपने खराब शॉट सलेक्शन से पूरी कर दी.
 
 
बता दें कि पुणे में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में अब टीम इंडिया इन मुश्किल हालात से कैसे बाहर निकलेगी, इसी बात का डर है क्योंकि पहले टेस्ट में ढाई दिन में मिली हार, दर्द बहुत गहरा देती है और कंगारू टीम इस दर्द को नासूर बना देने में एक्सपर्ट हैं. 

Tags

Advertisement