Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बिल गेट्स ने कहा- इंसानों से जॉब छीनने वाले रोबोट पर लगे टैक्स

बिल गेट्स ने कहा- इंसानों से जॉब छीनने वाले रोबोट पर लगे टैक्स

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का कहना है कि रोबोट टैक्स की शुरुआत होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि इंसानों की नौकरियां छीनने वाले रोबोटों पर भी टैक्स लगना चाहिए.

Advertisement
  • February 25, 2017 5:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का कहना है कि रोबोट टैक्स की शुरुआत होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि इंसानों की नौकरियां छीनने वाले रोबोटों पर भी टैक्स लगना चाहिए.
 
एक अंग्रेजी मैग्जीन क्वार्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में बिल ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पचार हजार डॉलर की कमाई करता है तो उस पर आयकर और सामाजिक कर जैसे कई टैक्स लगाए जाते हैं, ऐसे में अगर कोई रोबोट इंसान का वही काम करता है तो रोबोट पर भी उसी आधार पर और उसी स्तर का टैक्स लगाया जाना चाहिए.
 
बिल गेट्स ने कहा कि सरकार को ऐसी कंपनियां जो इंसानों की बजाए रोबोट का इस्तेमाल ज्यादा कर रही हैं, उन पर टैक्स लगाना चाहिए ताकि ऑटोमेशन की रफ्तार कम हो सके और रोजगार के मौके भी उपलब्ध कराए जा सके.
 
उन्होंने कहा कि रोबोट टैक्स से ऐसे लोग जो जिनकी आय कम है या जो बुजुर्गों की सेवा और स्कूलों में बच्चों के साथ काम करते हैं उनका ख्याल रखा जा सकता है.

Tags

Advertisement