Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अरुण जेटली का संबोधन आज

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अरुण जेटली का संबोधन आज

वित्त मंत्री अरुण जेटली इस वक्त पांच दिवसीय ब्रिटेन की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान आज जेटली लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे. जेटली वहां 'बदलता भारत: अगले दशक के लिए विजन' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Advertisement
  • February 25, 2017 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : वित्त मंत्री अरुण जेटली इस वक्त पांच दिवसीय ब्रिटेन की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान आज जेटली लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे. जेटली वहां ‘बदलता भारत: अगले दशक के लिए विजन’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 
 
जेटली शुक्रवार से ब्रिटेन के दौरे पर हैं. वह 26 फरवरी को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की), ब्रिटिश काउंसिल और ब्रिटेन में स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. 
 
 
वित्त मंत्री 27 फरवरी को लंदन स्टॉक एक्सचेंज के माक्रेट ओपनिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस समारोह में वह प्रमुख निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद वह भारत-ब्रिटेन परिषद (यूकेआईवीसी) के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. 
 
जेटली 27 फरवरी की शाम को ही ब्रिटेन की महारानी कि ओर से बंकिघम पैलेस में आयोजित स्वागत समारोह का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद वह 28 फरवरी को ब्रिटेन के वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे. 
 
 
वह 28 फरवरी की शाम को ही भारत के लिए रवाना हो जाएंगे, लेकिन इससे पहले वह वित्त मंत्री ब्रिटिश उद्योग परिसंघ की तरफ से आयोजित बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात करेंगे. जेटली 1 मार्च को दिल्ली लौट आएंगें. 

Tags

Advertisement