नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज 12वीं कक्षा छात्रों और उनके अभिभावक की पेरेंट्स मीटिंग बुलाई गई है. इस पीटीएम में अभिभावकों के साथ उनके बच्चों के प्री-बोर्ड में प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी और अभिभावकों को उनके बच्चों के लिए जरूरी मार्गदर्शन और सलाह दी जाएगी.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 21 फरवरी को एक रिलीज जारी कर सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया था कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए 25 फरवरी को पीटीएम का आयोजन किया जाए जिसमें वो अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में बताएं. इस अहम फैसले से आज के समय में शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थियों के बीच एक स्वस्थ समझ विकसित होगी. निर्देश में ये भी कहा गया है कि सभी स्कूलों में पीटीएम सुबह की शिफ्ट के सुबह 8 बजे से जबकि शाम की शिफ्ट के स्कूलों में शाम 5 बजे से शुरु हो जाएगी.
इसमें आगे कहा गया है कि जिसमें अभिभावकों के साथ उनके बच्चों के प्री-बोर्ड में प्रदर्शन और आगामी परीक्षा पर चर्चा की जाए और साथ ही शिक्षक और स्कूल प्रमुख अभिभावकों को अपने बच्चों को घर पर भी अध्ययन और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए पूर्ण नैतिक समर्थन प्रेरित करें. निदेशालय ने स्कूलों को यह भी कहा है कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके घर पर लिखित नोटिस भेज कर सूचित किया जाए.