पिछले दिनों सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 फोन में आग लगने की खबर आई थी. दुनियाभर से ऐसी वीडियो सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि बैटरी की वजह से फोन में आग लग गई.
नई दिल्ली: पिछले दिनों सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 फोन में आग लगने की खबर आई थी. दुनियाभर से ऐसी वीडियो सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि बैटरी की वजह से फोन में आग लग गई.
ऐसा ही एक वीडियो एपल के आईफोन-7 प्लस की भी आ रही है जहां फोन धूं-धूं कर जलता हुआ नजर आ रहा है. ब्रियाना ओलिवास नाम की एक युवती के मुताबिक उनके रोज गोल्ड आईफोन-7 प्लस से अचानक धुआं निकलने लगा जिसकी वीडियो उनके ब्वॉयफैंड ने अपने फोन के कैमरे से बना ली.
So my IPhone 7 plus blew up this morning was not even using it, literally no explanation for this pic.twitter.com/sQ8CJt4Y69
— Bree✨ (@briannaolivas_) February 23, 2017
ओलिवास ने इस वीडियो को ट्विटर पर डाल दिया है जिसमें आईफोन के दोनों तरफ धुआं निकलता नजर आ रहा है और उसका मैडल पिघल रहा है. ट्विटर पर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो चुका है और करीब 1.26 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं वहीं करीब 22 हजार लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है.
ओलीविया ने बताया है कि ‘ सुबह मैं अपने बिस्तर पर सोई हुई थी और मेरा फोन भी मेरे बिस्तर पर ही था जो पास के प्लग में लगा चार्ज हो रहा था. मेरे ब्वॉयफैंड ने फोन उठाया और उसे टेबल पर रख दिया. तभी उन्होंने देखा कि उनके फोन से कुछ अजीब तरह की आवाज आ रही है. जितनी देर में मैं अपना फोन उठा पाती उतनी देर में फोन में आग लग गई. मैने फोन को जल्दी से उठाया और रूम के बाहर फेंक दिया. इसके बाद फोन में और तेजी से आग फैलने लगी और धुआं उठने लगा.
एपल के अधिकारियों ने ओलिविया को भरोसा दिलाया है कि वो मामले की तह तक जाएंगे और एक हफ्ते के अंदर उन्हें मामले की पूरी जानकारी देंगे.