दिल्ली : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में फिर से एक फर्जी डाक्टर पकड़ा गया है. यह डाक्टर फर्जी पहचान पत्र के साथ एम्स के ब्वायज हॉस्टल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. वह खुद को डॉक्टर बताकर हॉस्टल में पहले भी जाया करता था.
वह एक दवा कंपनी का MR है. गार्ड ने उसे शक के आधार पर पकड़ा. उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि वह बहुत लंबे समय से एम्स में आया जाया करता था.
पकड़े गए व्यक्ति का नाम अंकित अग्रवाल है. वह रोहिणी का रहने वाला है. वह दावा करता था कि वह एम्स के सर्जरी विभाग का डॉक्टर है. जब उसके पहचान पत्र की जांच की गई तब उसपर एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर मिला. बता दें कि इससे पहले भी एम्स में फर्जी डॉक्टर पकड़े जा चुके हैं.