Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amrapali Dubey and Nirhua Video: निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के लिए भोजपुरी में गाया गाना, फैन्स ने कही ये बात

Amrapali Dubey and Nirhua Video: निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के लिए भोजपुरी में गाया गाना, फैन्स ने कही ये बात

Amrapali Dubey and Nirhua Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन यानी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के लिए गाना गा रहे हैं.

Advertisement
Amrapali shares new photo with Nirhua Bhojpuri stars
  • October 28, 2018 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Amrapali Dubey and Nirhua Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने साथी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ बनाया हुआ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में निरहुआ आम्रपाली के लिए भोजपुरी में गाना गा रहे हैं. निरहुआ भोजपुरी का सुपरहिट गाना ‘देह चमकता, कुछ गमकता’ आम्रपाली के लिए गा रहे हैं. एक घंटे पहले शेयर किए गए वीडियो को 4 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो टिकटॉक ऐप पर शूट किया गया है.

निरहुआ के गाना गाते हुए आम्रपाली अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. इस वीडियो पर उनके फैन्स काफी कमेंट कर रहे हैं. कोई आम्रपाली को प्रपोज कर रहा है तो कोई दोनों की जोड़ी को शानदार बता रहा है और मांग कर रहा है कि दोनों एक ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में एक साथ काम करें. बता दें कि तीन दिन पहले भी आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में निरहुआ संजय दत्त, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी और आशीष चौधरी अभिनीत ‘धमाल’ फिल्म के ‘मिस्टर अय्यर’ बन मिमिक्री कर रहे थे. इस वीडियो को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था.

बताते चलें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की अगली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ इसी साल रिलीज होने वाली है. पिछले माह फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ड्रामा, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दिन 35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और सराहा. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को वैसे भी पसंद किया जाता है और इस फिल्म के ट्रेलर में इनकी जोड़ी को एक बार फिर काफी पसंद किया जा रहा है. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ सीरीज की पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ 2014 में आई थी. इसी फिल्म से आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था और सफलताओं के चरम को हासिल किया. आज आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में दर्ज है.

https://www.instagram.com/p/Bpe59EsnnOy/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=3h9cyud5jfb9&fbclid=IwAR33L2GBrzGaCyQ7H89t9cfFIJ_7EzLkuJg-ZUUKy1d6csD4wL-AVAJ1NJQ

Amrapali Dubey photos: आम्रपाली दुबे का सेक्सी, हॉट लुक सोशल मीडिया पर वायरल

 

https://youtu.be/KPp5RCxs5Uw

Tags

Advertisement