गोण्डा : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में हो रहे हैं. 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. 27 फरवरी को पांचवें चरण का चुनाव है.
चुनाव के लिेए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी के दिग्गज नेता यूपी के कई इलाकों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे और उम्मीदवारों के लिए वोटों की मांग करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज यूपी के गोंडा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह करीब दोपहर 1 बजे यहां पहुचेंगे. यहां वह बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज आजमगढ़ और मऊ में चुनावी रैली करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की आज महरारगंज और कुशीनगर में चुनावी रैली है.
राहुल-अखिलेश भी करेंगे रैलियां
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी के बहराइच, नानकपुरा और बलपरमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सीएम अखिलेश यादव आज अंबेडकर नगर और फैजाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.