पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं. पहले दिन के मैच में एक ऐसा मौका भी आया जब उमेश की एक गेंद पर दोनों ही ओपनर पैवेलियन वापस लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 82 के स्कोर पर 27.2 ओवर में डेविड वार्नर को उमेश यादव एक तेज तर्रार गेंद पर बोल्ड किया. इसके बाद वार्नर पैवेलियन वापस लौटने लगे. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ भी पवैलियन की तरफ चलते बने. इस हालात को देख हर कोई हैरान था.
पेट खराब
बाद में पता चला कि मैट रेनशॉ पेट खराब होने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. वॉर्नर 38 रन पर पवेलियन लौट गए. उसी समय ओपनर बल्लेबाज मैट रेनशॉ भी (36) रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए.
हालांकि मैट रेनशॉ 60 वें ओवर में तीसरे विकेट के गिरने के बाद वापस क्रीज पर आए. जिसके बाद 196 रनों के स्कोर पर मैट को सातवें विकेट के रूप में अश्विन ने चलता किया. मैट ने 68 रनों की पारी खेली और अश्विन के गेंद पर विजय को कैच थमा बैठे.