नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में 1584 पद खाली पड़े हुए हैं. यह बात कार्मिक विभाग (डीओपीटी) की रिपोर्ट में सामने आई है.
डीओपीटी की रिपोर्ट 2016-17 में कहा गया है कि सीबीआई इस समय अधिकारियों की कमी से जूझ रही है.
इस जांच एजेंसी के लिए स्वीकृत पद 7274 है. देश के बड़े-बड़े मामलों की जांच कर रही सीबीआई के पास इस समय 5690 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई में अभी स्पेशल डायरेक्टर के लिए दोनों पद खाली पड़े हैं. इसके अलावा ज्वाइंट डायरेक्टर का एक और डीआईजी के 25 पदों पर नियुक्ति होनी है.
डीओपीटी की रिपोर्ट में लिखा है कि एक जनवरी 2016 तक स्वीकृत पदों की कुल संख्या 7274 थी जिसमें से 5690 अधिकारी पद भरे गए थे अभी 1584 पद खाली पड़े हैं.
कौन-कौन से पद पड़े हैं खाली
स्पेशल डायरेक्टर- 2
ज्वाइंट डायरेक्टर- 1
डीआईजी- 25
एसएसपी खेल-8
पुलिस अधीक्षक-37
निरीक्षक – 256
उप निरीक्षक- 230
कांस्टेबल- 369