Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vogue Women Of The Year Awards: वोग इंडिया वुमन ऑफ द इयर अवॉर्डस में करिश्मा कपूर का दिखा बेहद ही हॉट अंदाज

Vogue Women Of The Year Awards: वोग इंडिया वुमन ऑफ द इयर अवॉर्डस में करिश्मा कपूर का दिखा बेहद ही हॉट अंदाज

Vogue Women Of The Year Awards: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. उनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं. हाल ही में वोग इंडिया ने फोटो शेयर की है जिसमें करिश्मा कपूर का बेहद ही दिलकश अंदाज देखने को मिला है.

Advertisement
  • October 28, 2018 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Vogue Women Of The Year Awards: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी ऑल टाइम खूबसूरती के लिए फेमस हैं. उनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं. हाल ही में वोग इंडिया के नवंबर इशू वोग वूमन ऑफ द ईयर पर करिश्मा कपूर का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला है. करिश्मा कपूर अपनी हॉट अदाओं के लिए जानी जाती हैं. फोटो में करिश्मा कपूर बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में करिश्मा कपूर ने सिलवर कलर की ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं.

वोग इंडिया मैगजीन पर करिश्मा कपूर ने अपने लुक के हिसाब से ही अपने बालों को खुला कर रखा है साथ ही लुक के हिसाब से ही अपने फैस पर मेकअप किया है. जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. फोटो में उनकी स्मोकी आईज भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में उनको बोल्ड लुक सफ दिख रहा हैं. करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर की तरह ही काफी स्टाइलिश हैं.

करिश्मा कपूर की वोग इंडिया फोटो में हजारों लाइक आ गए हैं. फैंस उनकी फोटो को काफी पसंद कर रहें हैं. फैंस को उनकी फोटो का इंतजार रहता है. साथ ही वो अपने फैंस के लिए फोटो शेयर करती रहती हैं. करीना कपूर को मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और इस अवार्ड को उनकी बहन करिश्मा कपूर ने दिया. करिश्मा कपूर की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BpcTizoh8cI/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=71sl4hwis60y&fbclid=IwAR29mYD3zlb7oiScLSsaCfa84jaJg7SaUt_bYwlvHRi584idPCcZQmx7I10

Ishq Mein Marjawan 2 October 2018 Full Episode Written Updates: किसने ली सुलेखा की जान

Happy Birthday Kareena Kapoor: सैफ अली खान और परिवार के साथ करीना कपूर खान ने मनाया बर्थडे, देखिए पार्टी फोटो

Tags

Advertisement