Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PM Narendra Modi Japan Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने यामनशी से टोक्यो तक PM शिंजो आबे के साथ किया ट्रेन से सफर

PM Narendra Modi Japan Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने यामनशी से टोक्यो तक PM शिंजो आबे के साथ किया ट्रेन से सफर

PM Narendra Modi Japan Visit: दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह यामनशी स्थित होटल माउंट फुजी पहुंचे. यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ टोक्यो के लिए रवाना हो चुके हैं.

Advertisement
PM Narendra Modi in Japan
  • October 28, 2018 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

टोक्यो. दो दिवसीय जापान यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-जापान के बीच 13वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को टोक्यो पहुंचे हैं. रविवार सुबह पीएम मोदी यामनशी स्थित होटल माउंट फुजी पहुंचे जहां उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने शिंजो आबे को लकड़ी का बना जोधपुरी संदूक, हाथ से बनीं पत्थर की दो कटोरियां और विशेष तौर पर बुनी गईं दरी भेंट कीं. जिसके बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ टोक्यो के लिए एक्प्रेस ट्रेन से निकल चुके हैं.

पीएम मोदी शिंजो आबे के साथ पूरा दिन यामनशी स्थित उनके लेक हाउस पर बिताएंगे. पीएम मोदी यामनशी स्थित शिंजो आबे के विला पहुंच गए हैं. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बातचीत के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है. इस बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र का मुद्दा इस बातचीत में प्रमुख तौर पर शामिल किया जाएगा. एक तरह से चीन की गतिविधियों को काउंटर करने के लिए तैयार किए जा रहे भूराजनैतिक समीकरण में भारत जापान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका भी शामिल हैं.

हिंद प्रशांत क्षेत्र में बन रहे इस गठजोड़ में भारत जापान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका भी शामिल हैं. भारत और जापान के लिए यह इलाका जियो पॉलिटिक्स के हिसाब से काफी अहम है. आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूती देने पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा और रक्षा के मुद्दे पर बातचीत पर जोर रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि पीएम का जापान में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जापान उन देशों में शामिल है जिनके साथ भारत वार्षिक सम्मेलन करता है. यह हमारे संबंधों की असाधारण मजबूती को दिखाता है. इसके अलावा शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जापान पहुंचने पर ट्वीट कर जानकारी दी थी.

LIVE Updates:

Tags

Advertisement