नई दिल्ली: 1984 के सिख दंगा मामले में कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर का लाइ डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है. इस मामले में एक और आरोपी अभिषेक वर्मा लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए राजी हो गया है.
दरअसल 1984 के सिख दंगा मामले में सीबीआई ने जगदीश टाइटलर और अन्य आरोपी अभिषेक वर्मा के लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग की थी.
जिस पर कोर्ट ने अभिषेक वर्मा को लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए नोटिस भेजा था. जिसके जवाब में अभिषेक वर्मा ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट पर हामी भर दी है पर कोर्ट से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है.
मामले में जगदीश टाइटलर का लाइ डिटेक्टर टेस्ट होगा या नहीं इस बात पर फैसला कोर्ट 16 मार्च को सुना सकती है. गौरतलब है कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली समेत पूरे देश में सिख विरोधी दंगों में कई लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले ने सीबीआई ने कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर को आरोपी बनाया था.