US Pittsburgh synagogue shooting: अमेरिका के पिट्सबर्ग में यहूदी प्रार्थनास्थल पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है. यह मामला हेट क्राइम (घृणा अपराध) का माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है.
पिट्सबर्ग. अमेरिका के पिट्सबर्ग में यहूदियों के प्रार्थनास्थल पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी जिसमें 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हुए हैं. यहूदियों के प्रार्थनास्थल पर तड़ातड़ गोलियां बरसाने के बाद हमलावर रॉबर्ट बोवर्स (46) ने आत्मसमर्पण कर दिया. रॉबर्ट बोवर्स ने पिट्सबर्ग के स्किवरेल हिल स्थित ट्री ऑफ सिनगॉग में यह हमला किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि ऐसे अपराध करने वाले व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए.
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई हमलावर रॉबर्ट बोवर्स भी घायल हुआ है. रॉबर्ट बोवर्स ने घायल होने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद रॉबर्ट को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एफबीआई इसे घृणा अपराध (हेट क्राइम) मानकर विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. हमलावर ने गोलीबारी करने से पहले कथित तौर पर चिल्लाकर कहा था कि सभी यहूदियों को मर जाना चाहिए. इसके बाद उसने वहां गोली चला दी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई.
https://youtu.be/DBpsGUHnerc
अमेरिका के न्याय विभाग ने हमलावर रॉबर्ट बोवर्स पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि हमारे समाज में धर्म के नाम पर नफरत औऱ हिंसा की कोई जगह नहीं है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के खिलाफ हेट क्राइम सहित दूसरे आपराधिक कानून के तहत केस दर्ज किया जाएगा जिससे उसकी मौत की सजा सुनिश्चित हो सके. पिट्सबर्ग के इस हमले की इजरायल के पीएम ने भी निंदा की है और दुख जताया है.
…This evil Anti-Semitic attack is an assault on humanity. It will take all of us working together to extract the poison of Anti-Semitism from our world. We must unite to conquer hate.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2018
All of America is in mourning over the mass murder of Jewish Americans at the Tree of Life Synagogue in Pittsburgh. We pray for those who perished and their loved ones, and our hearts go out to the brave police officers who sustained serious injuries…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2018