मुंबई : महाराष्ट्र में 10 नगरपालिकाओं, 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों पर वोटों की गिनती जारी है. इन चुनावों में बीजेपी और शिवसेना इस बार आमने-सामने हैं. अभी तक आए नतीजों में कई जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है.
सबसे बड़ी नगरपालिका बीएमसी में अभी किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यहां की कुल 227 सीटों में से 225 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. शिवसेना को 84 और बीजेपी को 81 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस 31 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है.
अन्य जगहों की स्थिति
वहीं, अन्य नगरपालिकाओं पुणे, उलहासनगर, पिम्परी चिंचवाड़, नागपुर, नासिक, सोलापुर, अकोला और अमरावती में बीजेपी आगे चल रही है. पुणे में बीजेपी (74) और एनसीपी (34) के बीच टक्कर चल रही है.
इसके अलावा थाणे में शिवसेना 42 सीटों के साथ आगे हैं. उलहासनगर में भी बीजेपी और शिवसेना में कड़ी टक्कर चल रही है. यहां 78 सीटों में से 74 के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने 34 और शिवसेना ने 25 सीटें जीत ली हैं. बीजेपी को यहां काबिज होने के लिए आखिरी दो सीटों की जरूरत हैं.
जिला परिषद में बीजेपी आगे
जिला परिषद चुनावों में कुल 1514 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और अभी तक 1263 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. यहां भी किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 343 सीटों के साथ आगे है और एनसीपी 314 के साथ दूसरे नंबर पर है.
हालांकि, आगे रहने के बावजूद भी बीजेपी को किसी जगह से बहुमत नहीं मिला है. बता दें कि महाराष्ट्र निकाय चुनावों में 5,777 सीटों पर 21,620 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साथ ही ये चुनाव इसलिए भी अहम हैं क्योंकि पिछले दो दशकों में पहली बार शिवसेना और बीजेपी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.