पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे के मैदान पर शुरू हो चुका है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआत तो सधी हुई की लेकिन ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद टीम संभल नहीं पाई और भारतीय गेंदबाजों के आगे बिखर गई.
ओपनिंग जोड़ी तोड़ी
मेहमान टीम को 82 के स्कोर पर पहला झटका उमेश यादव ने दिया. उमेश ने डेविड वार्नर (38) को बोल्ड किया. इसके बाद दूसरा विकेट 119 रनों पर जयंत यादव ने झटका. जयंत ने शॉर्न मार्श (16) को कप्तान विकाट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
150 से पहले विकेट
दूसरे विकेट के बाद मेहमान टीम थोड़ा संभली ही थी कि 149 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के गेंजबाजों ने दो विकेट और झटक लिए. पहले पीटर हैंडस्कॉम्ब (22) को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्लयू किया फिर अगले ओवर में कप्तान स्टिवन स्मिथ (27) को आर अश्विन ने कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया.
आधी टीम को भेजा वापस
150 रनों से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज चुकी टीम इंडिया के गेंदबाज यहीं नहीं रूके. 166 के स्कोर पर मिशेल मार्श (4) को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर वापस भेज दिया. 190 के स्कोर पर टीम इंडिया को एक और सफलता हाथ लग गई. मेथ्यू वेड (8) को उमेश यादव ने एलबीडब्लयू आउट कर टीम के खाते में छठी सफलता भी ला दी.
उमेश ने दिए झटके
200 के स्कोर से पहले भारतीय टीम को मैट रेनशॉ का विकेट भी हाथ लग गया. 196 के स्कोर पर मैट (68) को अश्विन ने विजय के हाथों कैच आउट करा दिया. 200 रनों का स्कोर पार ही हुआ था कि स्टीव ओ कैफे और नैथन लियोन को आउट कर उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को बैक टू बैक दो झटके दे दिए. स्टीव को साहा के हाथों कैच आउट और नैथन लियोन का एलबीडब्ल्यू आउट कर दोनों को ही बिना खाता खोले वापस पैवेलियन भेज दिया.
पहले दिन उमेश यादन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, अश्विन और जडेजा ने 2-2 विकेट और जयंत यादव ने एक विकेट झटका. वहीं मैदान पर मिशेल स्टार्क 57 रन बनाकर और जोश हैजलवूड 1 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.