नई दिल्ली : ब्रिटिश लग्ज़री एसयूवी मेकर लैंड रोवर जल्द ही एक नई एसयूवी पेश करेगी, इसका नाम है रेंज रोवर वेलर. कंपनी ने वेलर की पहली झलक दिखाई है. रेंज रोवर वेलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे ईवोक के ऊपर पोजिशन किया जाएगा.
रेंज़ रोवर वेलर को एक मार्च को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया जाएगा. इसके बाद यह जिनेवा ऑटो शो-2017 में भी नज़र आएगी.
वेलर की झलक दिखाने के अलावा कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि इसे जगुआर एफ-पेस वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसका मुकाबला पोर्श की मैक्कन, मर्सिडीज़ जीएलसी-क्लास कूपे और बीएमडब्ल्यू एक्स4 से होगा.
लैंड रोवर ने भारत में पांच एसयूवी उतारी हुई हैं. इनमें रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, डिस्कवरी 4, डिस्कवरी स्पोर्ट और ईवोक शामिल हैं. कंपनी की योजना ईवोक के कंवर्टेबल अवतार को भी इस साल भारत में उतारने की है. इसके अलावा डिस्कवरी 4 की जगह भी ऑल न्यू डिस्कवरी को यहां उतारा जाना है.