Baazaar Box Office Collection Day 2 Prediction: सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा स्टारर फिल्म बाजार ने पहले दिन निराशाजनक कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 3.07 करोड़ रुपए की कमाई की है. वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स की हिट के बाद फैंस को सैफ अली खान ने अच्छे रोल की उम्मीद थी. दूसरे दिन फिल्म के 6 करोड़ कमाने की उम्मीद है. फिल्म का बजट 40 करोड़ के आसपास का है. फिल्म इस बजट को पार करने में कितनी कामयाब होती है अब ये इसकी कमाई पर डिपेंड करता है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की सेक्रेड गेम्स की सफलता के बाद फिल्म बाजार से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदे थीं. प्रशंसक सैफ अली खान को एक परेशान बिजनेस टाइकून के रूप में देखने का इंतजार कर रहे थे जिसके लिए पैसा ही सबकुछ है और भावनाएं कुछ भी नहीं. फिल्म 26 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है और पहले दिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की है. फिल्म बाजार पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रही.
सैफ अली खान की फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 3.07 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म को आयुषमान खुराना की बधाई हो से बड़ी टक्कर मिल रही है. पहले दिन कमाई देखते हुए फिल्म दूसरे दिन 7 करोड़ तक कमा सकती है. फिल्म बाजार की कहानी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक युवा स्नातक रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) के आसपास घूमती है, जो मुंबई में अपने रोल मॉडल शकुन कोठारी (सैफ अली खान) को इंप्रैस करने के लिए आता है.
जब रिजवान अहमद शकुन कोठारी के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करता है तो दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगती हैं. फिल्म को आलोचकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ आलोचकों ने कहा कि सैफ अली खान भी इस फिल्म को बचा नहीं सकते हैं. फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये है. अब देखना होगा कि सैफ अली खान स्टारर फिल्म अपने बजट का आधा पैसा भी वसूल पाती है या नहीं. या फिर सैफ अली खान की बाकी फिल्मों की तरह फिल्म बाजार भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित होती है.
#Baazaar had an extremely poor start in the morning shows, but picked up pace during the course of the day… Has fared much better than the recent Saif Ali Khan starrers… Mumbai circuit is driving the biz… Fri ₹ 3.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2018
Baazaar Movie Review- जानिए ये बाजार पैसा वसूल है कि नहीं, रोहन मेहरा कामयाब होंगे कि नहीं