Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • INLD आज करेगा सतलुज-यमुना लिंक नहर की खुदाई, अलर्ट पर पंजाब-हरियाणा

INLD आज करेगा सतलुज-यमुना लिंक नहर की खुदाई, अलर्ट पर पंजाब-हरियाणा

हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) की ओर से सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर की खुदाई करने के ऐलान के बाद से ही पंजाब और हरियाणा अलर्ट पर है.

Advertisement
  • February 23, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अंबाला : हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) की ओर से सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर की खुदाई करने के ऐलान के बाद से ही पंजाब और हरियाणा अलर्ट पर है. 
 
खुदाई के ऐलान के बाद से ही पंजाब और हरियाणा सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. कड़ी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है.
 
आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने ऐलान किया था कि आज अंबाला में पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और सतलुज-यमुना लिंक नहर की खुदाई शुरू कर दी जाएगी. पंजाब में घुसकर खुदाई शुरू करने के ऐलान के बाद से ही दोनों राज्यों में दहशत का माहौल है.
 
 
सतलुज-यमुना लिंक नहर को हरियाणा की जीवनरेखा माना जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया था. चौटालाव का कहना है कि सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस एसवाईएल नहर बनाने को लेकर गंभीर नहीं हैं. इस बीच पंजाब में कुछ चरमपंथी संगठनों ने एसवाईएल के निर्माण को बाधित करने के लिए पटियाला के कपूरी में इकट्ठा होने का ऐलान पहले ही कर दिया है.
 
बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा को कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि पंजाब को पानी समझौते का सम्मान करना चाहिए. मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.

Tags

Advertisement