लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने है. जिनमें से तीन चरणों का मतदान हो चुका है. चौथे चरण के लिए 12 जिलों की 53 सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. रायबरेली, जिन जिलों में मतदान हो रहा है वो ये है इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, चित्रकूट.
इसी बीच महोबा से बीएसपी और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में झड़प और मारपीट की खबरें आ रही है. इस झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई है. बताया जा रहा है कि तीन लोगों का गोली लगी. जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सिद्धगोपाल साहू के बेटे को गोली लगी है.
वहीं बसपा प्रत्याशी के बेटे पर गोली मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि दोनों प्रत्याशी के बेटों के बीच विवाद हुआ था. यह घटना सदर कोतवाली के बजरिया चौक के पास की है. घायल लोगों का कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.