Karwa Chauth 2018 First time: शादी के बाद आपने भी रखा है पहला करवा चौथ, तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

Karwa chauth 2018 First time: 27 अक्टूबर शनिवार को आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं आज अपने पति की लंबी उम्र और शादीशुदा जिंदगी के लिए पूरे दिन का व्रत रखेंगी. अगर आपका यह पहला करवा चौथ है और आप अपने इस करवा चौथ का खास बनाने की प्लानिंग कर रही हैं तो हम आपके लिए लाए है कुछ बेहतरीन टिप्स. इन टिप्स के बाद आपका पहला करवा चौथ आपके लिए यादगार साबित होगा.

Advertisement
Karwa Chauth 2018 First time: शादी के बाद आपने भी रखा है पहला करवा चौथ, तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

Aanchal Pandey

  • October 27, 2018 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.आज 27 अक्टूबर शनिवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. लाखों सुहागिन महिलाएं अपनी शादीशुदा जिंदगी की और अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का व्रत करेंगी. शाम को चांद के निकलने के बाद उसकी पूजा और उसे अर्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत पूरा करती है. आपका यह पहला करवा चौथ है और और आप चाहती हैं कि सब कुछ सही तरीके से हो तो हम यहां आपके लिए लाए है कुछ टिप्स जो आपके पहले करवा चौथ को यादगार बनाने में मदद करेंगे.
1. एक आकर्षक लहंगा/साड़ी

अपने पहले करवा चौथ पर आप अपनी शादी की खूबसूरत साड़ी या लहंगा पहन सकती है. इस दिन आपको एक बार फिर दुल्हन बनने का मौका मिलेगा. लहंगे या फिर साड़ी के साथ आप मैचिंग ज्वैलरी पहन सकती है जो फ्लोरल, चोकर या फिर गोल्ड की हो.

2. खुद को समय दे

करवा चौथ की शाम आप बाकी शादीशुदा महिलाओं से खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप कुछ समय स्पा सेंशन में बिताए. यह आपको अपने लिए कुछ ‘मी टाइम’ देगा जो आप आमतौर पर रोजाना दिनचर्या में आप नहीं कर पाती.

3.सही खाओ, चेहरे पर चमक पाओ
करवा चौथ के दिन सरगी को नजरअंदाज न करें. यह आपके पूरे दिन के व्रत में अहम भूमिका निभाता है. मूंगफली, दूध से बनी चीजें और प्रोटीन युक्त खाना आपको पूरे दिन सही रखने में मदद करेगा. इसके अलावा, आप पूरे दिन फास्ट रखने के आलावा जूस भी पी सकते हैं. इससे आपके शरीर में पानी की मात्रा की कमी नहीं होगी.

4. अपने आप को किसी काम में व्यस्त रखे
जितना ज्यादा आप सोचेंगे कि आप कितने भूखे हैं, उतना ही आप इसे महसूस करेंगे. इसलिए, अपने पसंदीदा गाने को सुनकर, अपने शौक को पूरा करे या फिर अपने पति से बात करना जैसे कामों में अपना समय बिताए.

5. साइड इफेक्ट्स को दूर करें
पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने पर आपको तेज भूख और चक्कर आना आपको पूरे दिन परेशान कर सकता है. इस स्थिति में, आप हल्का फुल्का कुछ खा सकते है.

6. अपने पहले करवा चौथ को खास बनाने के लिए आप अपने कैमरे में इन पलों को कैप्चर कर सकते है. इसके लिए आप यह सुनिश्चित कर ले कि आपका कैमरा सही काम करता हो और फिर आप फोटो लेने से न चूके और आने वाले लंबे समय तक इन यादों को याद करें.

7. अपने फास्ट सही तरीके से तोड़े
चांद के निकलने के बाद दही खाकर खुद को मजबूत करें. नींबू पानी भी एक अच्छा साथी है. किसी भी मामले में, तला हुआ खाना खाने से बचे, यह आपको उल्टी महसूस करवाएगा. 

Karwa Chauth 2018 Moon Rising Time : करवा चौथ पर इस समय निकलेगा चांद, ये है पूजा विधि

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ के व्रत में क्या खाएं और किससे करें परहेज, जानिए सेहत से जुड़े रोचक टिप्स

Tags

Advertisement