Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manmohan Singh Attacks Narendra Modi: गरजे मनमोहन सिंह, बोले- सीबीआई जैसे संस्थानों को तबाह कर रही नरेंद्र मोदी सरकार

Manmohan Singh Attacks Narendra Modi: गरजे मनमोहन सिंह, बोले- सीबीआई जैसे संस्थानों को तबाह कर रही नरेंद्र मोदी सरकार

Manmohan Singh Attacks Narendra Modi: कांग्रेस नेता शशि थरूर के बुक लॉन्च पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा और मॉब लिंचिंग जैसे मामलों पर मोदी ने चुप्पी साधे रखी.

Advertisement
Manmohan Singh, Narendra Modi, CBI, latest congress news, narendra modi speech, narendra modi records, narendra modi vs manmohan singh, narendra modi awards, narendra modi age, india news
  • October 27, 2018 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. सांप्रदायिक हिंसा, लिंचिंग, गोरक्षकों की गुंडागर्दी को लेकर उन्होंने मोदी पर निशाना साधा. पूर्व पीएम ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय संस्थानों जैसे सीबीआई में माहौल वर्तमान सरकार में बिगड़ चुका है. कांग्रेस नेता शशि थरूर की किताब ”द पैराडॉक्सियल प्राइम मिनिस्टर” के लॉन्च पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ये बात कहीं.

उन्होंने कहा, साल 2014 में नरेंद्र मोदी देश के 14वें प्रधानमंत्री बने और उन्होंने भारत की जनता से कई लुभावने वादे किए. पिछले 4 सालों में उनकी सरकार ने लोगों का भरोसा तोड़ दिया. किताब के बारे में सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी झूठे प्रधानमंत्री हैं और थरूर ने अपनी किताब में इसका बखूबी जिक्र किया है. सिंह ने कहा, ”नरेंद्र मोदी देश के सभी नागरिकों के प्रधानमंत्री होने का दावा करते हैं लेकिन सांप्रदायिक हिंसा, मॉब लिंचिंग और गोरक्षों की गुंडागर्दी पर वे चुप रहे. देश के विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय संस्थानों जैसे सीबीआई का माहौल बहुत खराब है”.

सीबीआई में चल रहे घमासान के बीच शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आलोक वर्मा को बतौर सीबीआई चीफ बहाल करने की मांग को लेकर पार्टी नेताओं के साथ सड़क पर उतरे और पीएम नरेंद्र मोदी को चोर कहने के बाद गिरफ्तारी दी. सीबीआई हेडक्वॉटर्स के बाहर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की सभी संस्थाओं को बर्बाद कर रहे हैं और वे राफेल सौदे में हुए करप्शन को छिपाना चाहते हैं. आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने राफेल सौदे के जरिए एक कारोबारी को 30,000 करोड़ का फायदा पहुंचाया. राहुल ने यह भी कहा कि चौकीदार को कांग्रेस चोरी करने नहीं देगी.

CBI Feud: सीबीआई पर एक और जांच दबाने का शक, तेजस्वी यादव बोले- क्या 2500 करोड़ के सृजन घोटाले से नीतीश कुमार को राकेश अस्थाना ने बचाया था?

ABP News-C Voter Rajasthan Elections Latest Survey: एबीपी न्यूज-सी वोटर के ताजा सर्वे में राजस्थान में  कांग्रेस को 144 सीट, बीजेपी को सिर्फ 55

Tags

Advertisement