नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी यानी कल से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि भारत के खिलाफ सिर्फ टॉस जीतना ही काफी नहीं होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 6 टेस्ट सीरीज और 19 टेस्ट मैचों से अजेय बनी हुई है. जिसके बाद ऑस्ट्रॅलियाई टीम भी भारत को हराने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत खेलेगी. अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ टॉस जीतने से काम नहीं चलेगा और ना ही इससे सीरीज का फैसला प्रभावित होगा.
पहले भी हारे
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘भारत के पिछले दौरे पर हमने चार बार टॉस जीते थे, लेकिन हम उस सीरीज में 4-0 से हारे थे. ऐसे में सिर्फ टॉस जीतने से कुछ नहीं होगा, टॉस जीतने के बाद हमें अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा. आप किसी भी मैदान में खेल रहे हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
टॉस की परंपरा खत्म
इससे पहले भी लेहमन टॉस की प्रक्रिया को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. उनका कहना है कि क्रिकेट में टॉस की परंपरा को खत्म कर देना चाहिए और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करने का अधिकार दिया जाना चाहिए. इससे मिलता-जुलता तरीका इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में अपनाया गया था.
वहीं, टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की कमी नहीं है, लेकिन उनकी टीम के पास हर कंगारू बल्लेबाज के लिए खास प्लान है.