Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Activists Arun Ferreira and Vernon Gonsalves arrested in Bhima Koregaon case: सामाजिक कार्यकर्ता अरुण फरेरा और वर्नान गोनसालविस को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Activists Arun Ferreira and Vernon Gonsalves arrested in Bhima Koregaon case: सामाजिक कार्यकर्ता अरुण फरेरा और वर्नान गोनसालविस को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhima Koregaon case: पुणे की विशेष अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज, वेरनॉन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बादवेरनॉन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Activists Arun Ferreira and Vernon Gonsalves arrested in Bhima Koregaon case
  • October 26, 2018 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सोशल एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज, वेरनॉन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इन तीनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुणे की विशेष अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद वेरनॉन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें तीनों हाऊस अरेस्ट (नजरबंद) थें जिसकी अवधि आज खत्म होनी थी. इस मामले में न्यायमूर्ति के डी वडने ने यह फैसला सुनाया. 

भीमा कोरेगांव मामले में हाउस अरेस्ट में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरुण फरेरा और वर्नान को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों के हाऊस अरेस्ट अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरुण फरेरा और गोनसालविस बचाव पक्ष ने सेशन कोर्ट में आज खत्म हो रही हाऊस अरेस्ट के लिए सात दिन बढ़ाने की मांग की थी.

बता दें सुधा, अरुण और वेर्नान तीनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपने घरों में ही नजर बंद थे. गौरतलब है कि 28 अगस्त को भीमा कोरेगांव हिंसा की साजिश रचने और नक्सलवादियों से संबंध रखने के आरोप ने देश भर में पुलिस की छापेमारी की गई जिसके बाद अलग अलग शहरों से वामपंथी विचारक गौतम नवलखा, वारवर राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनोन गोंजालविस को गिरफ्तार किया था.

आरएसएस विजयादशमी कार्यक्रम में मोहन भागवत संग मंच साझा करेंगे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी

भीमा कोरेगांव हिंसा: दिल्ली हाई कोर्ट ने खत्म की माओवादी शुभचिंतक गौतम नवलखा की नजरबंदी, ट्रांजिट रिमांड भी रद्द

Tags

Advertisement