पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी यानी कल से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे के मैदान में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया की टीम को किसी खास टीम की तरह नहीं देख रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले प्रैस कॉन्फेंस में कहा कि वह और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को किसी खास टीम की तरह नहीं आंक रहे हैं. दूसरी टीमों के खिलाफ जिस तरीके से भारतीय टीम तैयारी करती है उसी तरह से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि वो हर बार विपक्षी टीम की ताकत और कमजोरियों पर प्लान बनाते हैं. इस बार भी वैसा ही कर रहे हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है.
हर मैच चुनौतीपूर्ण
उन्होंने कहा कि हर एक मैच चुनौतीपूर्ण है. हर दूसरी टीमें मजबूत हैं इसलिए ऑस्ट्रेलिया को लेकर भी कोई विशेष चिंता नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टीम के हितों को ध्यान में रखकर अपना खेल खेलते हैं. यही टीम की सबसे बड़ी ताकत है.
स्टार्क की तारीफ
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं. आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब उनकी बोलिंग में काफी बदलाव आया है. उसने कड़ी मेहनत की है और वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है.
भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर बनी हुई है. इसके अलावा भारतीय टीम पिछली 6 टेस्ट सीरीज से अजेय बनी हुई है.