नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपनी 2017 K सीरीज का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. एलजी के10 (2017) को 23 फरवरी से ब्लैक, गोल्ड और टाइटेनियम कलर में रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. वहीं 26 फरवरी से इसकी बिक्री प्रमुख ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू होगी.
कंपनी के मुताबिक यह फोन वीओएलटीई के साथ वीआईएलटीई फीचर से लैस है. 112 नंबर वाले राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर के लिए भी सपोर्ट मौजूद है. इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह 9 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा. भारत में एलजी के10 (2017) के डुअल सिम वेरिएंट को उतारा गया है.
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कंपनी के स्किन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 5.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है. 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 2GB रैम भी दी गई है. ग्राफिक्स के लिए माली-टी860एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है.
कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. जो कि सीमॉस सेंसर और फ्लैश से लैस है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ाया जा सकेगा.
कीमत
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ वी4.1 और 3.5 एमएम जैक दिया गया है. फोन की बैटरी 2800 एमएएच की है. इस स्मार्टफोन की कीमत 13990 रुपये है.