Harbhajan Singh on Virat Kohli: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कप्तान विराट कोहली की प्रसंशा की है. हरभजन सिंह का कहना है कि विराट मौजूदा समय में रोल मॉडल हैं, उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कुछ वर्षों में जितने बल्लेबाज देखें हैं उनमें विराट कोहली अव्वल हैं. विराट कोहली का क्रिकेट में इन दिनों प्रचंड फॉर्म जारी है वह वेस्टंडीज के खिलाफ दोनों मैचों में शतक लगा चुके हैं.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर रनों की बरसात कर रहा है. विराट जिस कातिलाना अंदाज में बल्लेबाज कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वह क्रिकेट में बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. उनकी बैटिंग को देख टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बयान दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज गेंदबाज ने विराट की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसा बनना आसान काम नहीं है.
एक चैनल से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, विराट कोहली को मेरा सेल्यूट, वह क्रिकेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं, वह हमेशा मैदान पर अपने आप से नई उम्मीद करके आते हैं, वह क्रिकेट के मैदान पर क्या करेंगे ये विश्वास करना मुश्किल है, विराट रन मशीन हैं, विराट कोहली जैसा बनना आसान नहीं है वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हैं, हरभजन सिंह ने आगे कहा कि मैंने पिछले कुछ वर्षों में जितने बल्लेबाज देखे हैं उनमें विराट कोहली नंबर एक बल्लेबाज हैं. हरभजन सिंह ने विराट कोहली को परफेक्ट रोल मॉडल बताया.
https://youtu.be/BMgdJRxrLy8
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नाबाद 157 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान वह सबसे कम पारियों में एकदिवसीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. इसके अलावा विराट कोहली भारत की तरफ से एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं.
https://youtu.be/HzyYKdTD9kw