Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली : संगम विहार में ATM से निकले 2000 के चूरन के नोट, मामला दर्ज

दिल्ली : संगम विहार में ATM से निकले 2000 के चूरन के नोट, मामला दर्ज

नोटबंदी के बाद से एटीएम से 2000 के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया था. लेकिन अब बैंक के एटीएम से 2000 के चूरन के नोट भी निकलने लगे है. मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. खास बात यह है कि एटीएम से निकले दो-दो हजार रुपये के इन नोटों पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है.

Advertisement
  • February 22, 2017 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से एटीएम से 2000 के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया था. लेकिन अब बैंक के एटीएम से 2000 के चूरन के नोट भी निकलने लगे है. मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. खास बात यह है कि एटीएम से निकले दो-दो हजार रुपये के इन नोटों पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है. पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है, और जांच शुरु कर दी है. 
 
 
संगम विहार निवासी विनोद यादव, जो पेशे से वकील हैं ने बताया कि उनके दोस्त रोहित ने फोन करके बताया कि उन्हें एटीएम से चूरन के नोट निकले हैं. पहले तो विनोद को ये मजाक लगा. लोकिन जब वो रोहित से मिले और जब उन्होंने भी ये नोट देखे तो विश्वास हुआ. उन्होंने घटना की सूचना संगम विहार पुलिस को दी. पीड़ित रोहित का कहना है कि सूचना पर संगम विहार थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने भी उसी एटीएम से जाकर पैसे निकाले और उन्हें भी यही नोट मिले. 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नाम से छपे नोट निकलने का यह पहला मामला है. पुलिस के अनुसार रोहित द्वारा जो नोट जमा किए गए हैं उन पर चूरन लेबल लिखा है. उन्होंने बताया कि घटना सामने आने के बाद उन्हें भी लगा था कि यह मामला फर्जी है पर जब कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी यही नोट मिले तो जांच शुरू की गई. 

Tags

Advertisement