नई दिल्ली : केंद्र सरकार के द्वारा 1000 रुपए के नए नोट जारी करने की खबरें का वित्त सचिव शशिकांत दास ने खंडन किया है. दास ने कहा कि सरकार की 1000 का नया नोट बाजार में उतारने की कोई योजना नहीं है. इस प्रकार की खबरें केवल अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस 500 के नए नोट लोगों को उपलब्ध कराने पर है. इस दौरान शशिकांत दास ने लोगों से अपील की कि जितनी जरुरत हो लोग उतना ही पैसा निकालें.
बता दें कि मंगलवार को खबरें आई थी कि जल्द ही सरकार 1000 का नया नोट बाजार में उतारने जा रहा है. लेकिन आज वित्त सचिव ने प्रेस करके इस प्रकार की खबरों को अफवाह बताते हुए उनका खंडन किया है.
बता दें कि मंगलवार को एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार ने केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के आधार पर दावा किया था कि नोटबंदी के बाद प्रतिबंधित हुए 500 और 1000 रुपये की करेंसी की जगह नई 1000 रुपये की करेंसी बाजार में आ जाएगी. साथ ही रिजर्व बैंक ने 1000 रुपये की नई करेंसी की प्रिंटिंग का काम शुरू कर दिया है.
साथ ही अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 1000 रुपए के नए नोट में सुरक्षा के उच्चतम मानक तय किए गए हैं. साथ ही सुरक्षा मापदंड के साथ मंगलयान की फोटो देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि 1000 के नए नोट में भी 500 और 2000 रुपए की तरह मंगलयान, गांधी जी की तस्वीर, प्रिंटिंग से लेकर कई तरह के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाएगा.