चेन्नई : मद्रास हाईकोर्ट में आज डीएमके की ओर से तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत में गड़बड़ी के आरोपों पर दायर याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में अपील की गई थी कि हाईकोर्ट बीते दिन विधानसभा में हुए विश्वास मत को अवैध घोषित किया जाए क्योंकि विश्वासमत के दौरान डीएमके के विधायकों को सदन से निकाल दिया गया था. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को निर्देशित करे कि अन्य किसी दिन फिर से विश्वास मत के लिए गुप्त मतदान कराया जाए. जिसके आधार पर ही स्पष्ट हो सकेगा कि ई. पलानीस्वामी को कितने लोग समर्थन करते हैं.
डीएमके के वकील और राज्यसभा के पूर्व सदस्य आर शानमुगसुंदरम ने इस याचिका की त्वरित सुनवाई की भी मांग की है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हुलुवाडी जी रमेश और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी.
बता दें कि विश्वास मत के दौरान हंगामा करने पर डीएमके के विधायकों को सदन से निकाल दिया गया था. जिसके कारण वो विश्वासमत में भाग नहीं ले सके थे. विधानसभा में हुए विश्वास मत के दौरान ई के पलानीस्वामी ने 234 सदस्यीय सदन में 122-11 के अंतर से जीत हासिल की थी. विपक्षी विधायक गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे और विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने इस मांग को खारिज कर दिया था.