Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: जानिए कहां-कहां रैलियां करेंगे माया, स्मृति, राजनाथ और शाह

UP Election 2017: जानिए कहां-कहां रैलियां करेंगे माया, स्मृति, राजनाथ और शाह

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. जिसमें से तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण में 12 जिलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा.

Advertisement
  • February 22, 2017 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. जिसमें से तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण में 12 जिलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा. अब उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसके तहत बीएसपी, बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक आज यूपी के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. आइये आपको बताते है कि कौन नेता कहां-कहां रैलियां करेगा.  
 
  
मायावती
बीएसपी प्रमुख मायावती आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी. मायावती दोपहर 1 बजे सिद्धार्थनगर और इसके बाद दोपहर 2 बजे फैजाबाद में रैली को संबोधित करेंगी. 
 
अमित शाह  
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज गोरखपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह दोपहर 2.10 बजे गोरखपुर के खजनी विधानसभा के भदारखास में, इसके बाद दोपहर 3.15 बजे सरैया में मजेठिया स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. 
 
राजनाथ सिंह 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 1.20 बजे गोरखपुर के सहजनवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे गोरखपुर के धनघटा में रैली को संबोधित करेंगे.
 
स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज वाराणसी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी. स्मृति ईरानी आज सुबह 11.40 बजे रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के काशीपुर, दोपहर 12.50 बजे अस्सीघाट विधानसभा, दोपहर 1.45 बजे दशाश्वमेध क्षेत्र के चितरंजन पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगी.

Tags

Advertisement