Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हल्दीराम बनी भारत की सबसे बड़ी स्नैक्स निर्माता कंपनी, 4 हजार करोड़ तक पहुंचा कारोबार

हल्दीराम बनी भारत की सबसे बड़ी स्नैक्स निर्माता कंपनी, 4 हजार करोड़ तक पहुंचा कारोबार

स्नैक्स बनाने वाली कंपनी हल्दीराम नेस्ले मैगी, डोमिनोज और मैक्डोनल्ड जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा स्नैक्स बेचने वाली कंपनी बन गई है. साल 2016 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 13 फीसदी ग्रोथ के साथ 4000 करोड़ रूपये कमाई का रिकार्ड बनाया है.

Advertisement
  • February 21, 2017 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्नैक्स बनाने वाली कंपनी हल्दीराम नेस्ले मैगी, डोमिनोज और मैक्डोनल्ड जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा स्नैक्स बेचने वाली कंपनी बन गई है. साल 2016 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 13 फीसदी ग्रोथ के साथ 4000 करोड़ रूपये कमाई का रिकार्ड बनाया है.
 
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी तीन अलग-अलग इलाकों से ऑपरेट करती है. उत्तर भारत में काम करने वाली हल्दीराम स्नैक्स एंड एथनिक फूड ने 2136 करोड़ रूपये की कमाई की है वहीं नागपुर स्थित हल्दीराम फूड इंटरनेशनल जो पश्चिम और दक्षिण भारत के बाजारों को देखती है, उसने 1613 करोड़ रूपये की कमाई की है. हल्दीराम भुजियावाला जोकि पूर्वी बाजार को देखती है, उसने 298 करोड़ रूपये की कमाई की है.
 
हल्दीराम ने कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. हल्दीराम के स्नैक्स दुनियाभर के 100 देशों में सप्लाई किए जाते हैं. 

Tags

Advertisement