लंदन: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन 10 की नीलामी में इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. इसके बाद बेन का कहना है कि वो स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को बेताब हैं.
स्टोक्स ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर चैट के दौरान कहा कि वो एमएस धोनी और स्टीवन स्मिथ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं. इन दोनों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना शानदार होगा. धोनी दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और स्मिथ भी सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं.
पुणे पंसद
सुपरजाइंट्स का घरेलू मैदान पुणे है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि पुणे उनके पसंदीदा मैदानों में से एक है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज उनके लिए काफी अच्छी रही और वो इस जगह दोबारा जाने को लेकर उत्साहित हैं. वहीं उन्होंने लीग के दौरान पूरे मैच में खेलने की उम्मीद जताई है.
पहली बार खेलेंगे आईपीएल
बैंगलुरु में हुई आईपीएल सीजन 10 की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर बेन को अपनी टीम में शामिल किया. बेन पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के ही खिलाड़ी टाइमल मिल्स को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिल्स इस नीलामी में बेन के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.