चेन्नई: बीजेपी से राज्यसभा सांसद और दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े स्टार कमल हासन के बीच ट्विटर पर जम कर ट्वीट वॉर हुई. दोनों ने एक दूसरे की जम कर आलोचना कि.
दरअसल एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा था कि अगर बीजेपी कमल हासन तमिलनाडु की सरकार चलाने के लिए स्वागत करे और लोगो की भी यही इच्छा हो तो इस पर आप क्या कहेंगे. स्वामी ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मुझे बीजेपी का पता नहीं पर मैं ‘बोनलेस’ और ‘इडियट’ कमल का समर्थन नहीं करूंगा.
जिसके जवाब में कमल हासन ने ट्वीट किया कि वह तल्खी के साथ कोई जवाब नहीं देंगे. उनका(सुब्रमण्यम स्वामी) अनुभव राजनीति में मुझसे ज्यादा है. हो सकता है कि उन्हें बोनलेस खाना पसंद हो. पर मुझे तो पसंद है. सुब्रमण्यम स्वामी अपनी तल्खबयानी के लिए जाने जाते है. वह वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भी अपने शब्दो के बाण छोड़ चुके है.