Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने फैन की शादी में शामिल होकर उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश पूरी करेंगी तापसी पन्नू

अपने फैन की शादी में शामिल होकर उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश पूरी करेंगी तापसी पन्नू

अक्सर सेलिब्रिटीज के फैन उनके लिए कुछ न कुछ खास करते रहते हैं लेकिन इस बार बॉलिवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने फैन की एक ख्वाहिश पूरी करने जा रही हैं. तापसी अगले महीने सिकंदराबाद में अपने एक फैन की शादी में शामिल होने वाली हैं.

Advertisement
  • February 21, 2017 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : अक्सर सेलिब्रिटीज के फैन उनके लिए कुछ न कुछ खास करते रहते हैं लेकिन इस बार बॉलिवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने फैन की एक ख्वाहिश पूरी करने जा रही हैं. तापसी अगले महीने सिकंदराबाद में अपने एक फैन की शादी में शामिल होने वाली हैं. 
 
तापसी के इस फैन ने हाल ही में उन्हें अपनी शादी का निमंत्रण भेजा था. तापसी और उनके फैन की ई-मेल और चैट के जरिए लगातार बातचीत भी हो रही है. उनके फैन का ‘तापसी पन्नू फैन क्लब’ का एक आॅफिशियल अकाउंट भी है.
 
 
क्या कहा तापसी ने
इस बारे में तापसी कहती हैं, ‘वह एक अच्छा लड़का है. उसने मुझे अपनी शादी में आने के लिए निमंत्रण भेजा था. मुझे उसे हां कहना पड़ा क्योंकि उसने हमेशा मेरा सम्मान किया है और मेरे काम को सराहा है. मैं एक दिन के लिए जाउंगी और फिर वापस आ जाउंगी.’
 
बता दें कि तापसी पन्नू की अमित साद के साथ ‘रनिंग शादी’ फिल्म री​लीज है. इस जोड़ी की ये ​पहली फिल्म है. इस फिल्म को शू​जित सरकार ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जो दूसरे जोड़ों को भागने और शादी करने में मदद करता है. 
 

 

Tags

Advertisement