कोलंबो: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में भारतीय महिला टीम ने अजेय रहते हुए रोमांचक मैच में फाइनल मुकाबला भी जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को एक विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा किया.
फाइनल मुकाबले में टॉस साउथ अफ्रीका के नाम रहा. 49.4 ओवर में भारतीय टीम को 244 रनों पर ही समेट दिया. जिसके बाद 245 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन पर ही पहला विकेट गिर गिया.
शतकीय साझेदारी
इसके बाद दीप्ति शर्मा और मोना मेशराम की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ा. दोनों के बीच 124 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. मोना ने जहां 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 गेंदों में 59 रन बनाए वहीं दीप्ति ने 89 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेली.
आखिरी गेंद पर जीत
दोनों टीमों के बीच मुकाबला इतना रोमांचक था कि आखिरी गेंद तक जीत किस टीम के पाले में जाए, कहना मुश्किल था. आखिरकार भारतीय टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया.
बता दें कि भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को हराकर पहले ही ICC महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.