नई दिल्ली. दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए गजेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए है. कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केजरीवाल से पूछा कि गजेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा कैसे, किसने और किन नियमों के आधार पर दे दिया गया […]
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए गजेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए है. कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केजरीवाल से पूछा कि गजेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा कैसे, किसने और किन नियमों के आधार पर दे दिया गया है.
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. इससे पहले 22 अप्रैल को राजस्थान के दौसा के रहने वाले किसान गजेंद्र ने जंतर-मंतर पर पेड़ पर चढ़कर कथित तौर पर फांसी लगा ली थी. इस घटना के बाद दिल्ली सरकार की काफी किरकरी हुई थी जिसके बाद सरकार ने गजेंद्र को शहीद का दर्जा दिया था.