Advertisement

DSSSB Grade II DASS Tier 2 Exam: डीएसएसएसबी ने की दास ग्रेड 2 टीयर 2 परीक्षा की घोषणा @dsssbonline.nic.in

DSSSB Grade II DASS Tier 2 Exam: दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने Dass Grade II टीयर 2 परीक्षा की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा ऑफलाइन होगी. परीक्षा की तारीख और शिफ्ट प्लान के लिए नीचे देखें.

Advertisement
DSSSB Grade II DASS Tier 2 Exam Notification Released
  • October 25, 2018 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने Dass Grade II टीयर 2 परीक्षा की तारीखों और शिफ्ट प्लान की घोषणा कर दी है. ऑफलाइन होने वाली यह परीक्षा की तारीख 25 नवंबर है. परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा. जिन परीक्षार्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया है वह 14 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक DSSSB की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. dsssbonline.nic.in DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट है.

DSSSB की ओर से इस बारे में जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार, अगर किसी परीक्षार्थी को ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह dsssb-secy@nic.in (बोर्ड ऑफिस का ई-मेल) पर अपनी समस्या के बारे में बता सकता है. इसके लिए 21 नवंबर दोपहर तीन बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक, किसी भी आवेदक को व्यक्तिगत रूप से कोई जानकारी नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थियों को समय-समय पर DSSSB की वेबसाइट चेक करते रहने के बारे में कहा गया है.

बताते चलें कि DSSSB Dass Grade II परीक्षा के तहत दो शिफ्ट में एग्जाम होगा. इसकी पहली परीक्षा में जनरल अवेयरनेस और मेंटल एबिलिटी रीजनिंग के दो सेक्शन होंगे. हर सेक्शन में 75-75 सवाल होंगे. हर प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है तो परीक्षार्थी उन सवालों का जवाब न दें जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. दूसरी परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. इसमें इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, न्यूमैरिकल एप्टीट्यूड एंड डेटा इंटरप्रिटेशन और जनरल कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े सवाल दिए जाएंगे. पहले सेक्शन में 75 अंक, दूसरे में 50 अंक और तीसरे में 25 अंक होंगे. दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा.

Rajasthan Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2018 की अंतिम कट ऑफ लिस्ट जारी

https://youtu.be/tJWo18pycjs

Tags

Advertisement