IPLAuction: 10 साल में टीम से लेकर खिलाड़ी भी बदले लेकिन नहीं बदला ये इंसान…

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज बेंगलुरू में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

Advertisement
IPLAuction: 10 साल में टीम से लेकर खिलाड़ी भी बदले लेकिन नहीं बदला ये इंसान…

Admin

  • February 20, 2017 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज बेंगलुरू में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. आईपीएल के 10 सालों में कई टीमें बदली, खिलाड़ी भी एक टीम से दूसरी टीम में गए लेकिन एक शख्स नहीं बदला वो है ऑक्शन में बोली लगवाने वाले ऑक्शनर ‘रिचर्ड मेडली’.
 
 
बंगलुरू में आईपीएल के दसवें सीजन के लिए बोली लगी. पिछले सालों की तरह इस बार भी ऑक्शनर रिचर्ड मेडली ने ही आईपीएल सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगवाई. रिचर्ड आईपीएल के पहले सीजन से आईपीएल ऑक्शन होस्ट कर रहे हैं.
 
 
 
रिचर्ड मेडली दुनिया के शानदार ऑक्शनरों में से एक हैं. रिचर्ड के पिता और ससुर भी ऑक्शनर रह चुके हैं. इसके अलावा रिचर्ड इंग्लैंड की सर्रे टीम की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं और हॉकी के खिलाड़ी भी रह चुके हैं. खेलों से इतर रिचर्ड ने बीबीसी चैनल के लिए भी कई शो होस्ट किए हैं. 

Tags

Advertisement