Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : क्या है वो सपना, जो आते ही आपको करोड़पति बना देगा

फैमिली गुरु : क्या है वो सपना, जो आते ही आपको करोड़पति बना देगा

वो सपना, जो आते ही आपको करोड़पति बनाएगा. ऐसे सपने जो आपके परिवार से जुड़ी कई बातें कह जाएंगे. सपनों का अपना एक मतलब होता है. इनसे अच्छे और बुरे दोनों तरह के संकेत मिल सकते हैं.

Advertisement
  • February 20, 2017 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वो सपना, जो आते ही आपको करोड़पति बनाएगा. ऐसे सपने जो आपके परिवार से जुड़ी कई बातें कह जाएंगे. सपनों का अपना एक मतलब होता है. इनसे अच्छे और बुरे दोनों तरह के संकेत मिल सकते हैं. 
 
जैसे अगर एक कुंवारी लड़की सपने में कोई प्रेमी जोड़ा देखे तो उस सपने का खास मतलब होता है. इसका उसकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा. अगर सपने में कोई आपको नारियल बांटता है या सपने में कुत्ता काट रहा है या बच्चा ठुमकते हुए चलता दिख रहा है तो इसका मतलब आर्थिक लाभ होगा. 
 
अगर कोई सपने में किसी दूसरे की चीज को झपटता हुआ दिखाई दे तो उससे शेयर मार्केट या ट्रेडिंग के काम में आर्थिक फायदा होने वाला है. इसी तरह अगर गिद्ध, बाज, चीटीं या दूध पीता गाय का बछड़ा दिखाई दे या मंदिर दिखे तो इसका भी विशेष मतलब होता है. 
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’ में जानें आप के जीवन पर असर डालने वाले सपनों के बारे में. साथी आपको पता चलेगा गुस्सा कम करने का महाउपाय. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement