मुंबई: मुंबई में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार से हडकंप मच गया. इस बार तेज रफ्तार कार सड़क पर नहीं बल्कि सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ा दी.
मामला मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन का है. जहां सोमवार सुबह करीब सात बजे स्टेशन पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर घुसने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. कार चालक ने भी अपनी गलती भांप कार रोक दी. गनीमत रही कि कोई भी कार के चपेट में नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
वर्ल्ड कप और आईपीएल में खेल चुका है
आरपीएफ के मुताबिक आरोपी कार ड्राइवर की पहचान क्रिकेटर हरमीत सिंह बद्धन के रूप में की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हरमीत अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुका है. इसके अलावा साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में भी खेल चुका है.
हालांकि पुलिस ने हरमीत को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी. वहीं रेलवे पुलिस हरमीत के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. हरमीत मुंबई के मलाड का रहने वाला है.