बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज बेंगलुरू में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर इरफान पठान को एक भी खरीदार नहीं मिला.
इस नीलामी में 352 खिलाड़ियों पर बोली लगी. जिसमें से सिर्फ 66 खिलाड़ी ही चुने गए. इनमें 27 विदेशी खिलाड़ी शमिल हैं. 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस नीलामी में निराशा हाथ लगी. वहीं ऑलराउंडर इरफान पठान भी बिना बिके ही रह गए.
राशिद खान
इस नीलामी में अफगानिस्तान के 18 साल के लेग स्पिनर राशिद खान ने सबको चौंका दिया. खान पर बड़ा दांव खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 4 करोड़ में खरीदा. आईपीएल में शामिल किए गए खान दूसरे अफगानी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले हैदराबाद ने ही अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपये में खरीदा था.
इशांत शर्मा के अलावा ये नामी गिरामी खिलाड़ी भी बिना बिके रह गए…
इशांत शर्मा-बेस प्राइज 2 करोड़
कायले अबॉट-बेस प्राइज 1.5 करोड़
एलेक्स हेल्स-बेस प्राइज 1 करोड़
जेसन रॉय-(बेस प्राइज 1 करोड़)
मार्टिन गुप्टिल-(बेस प्राइज 50 लाख)
रॉस टेलर-बेस प्राइज 50 लाख
इरफान पठान-बेस प्राइज 50 लाख
दिनेश चांदीमल-बेस प्राइज 50 लाख
क्रिस जॉर्डन-बेस प्राइज 50 लाख
क्रिस जॉर्डन-बेस प्राइज 50 लाख
पृथ्वी शॉ-बेस प्राइज 10 लाख
उन्मुक्त चंद-बेस प्राइज 30 लाख
प्रग्ज्ञान ओझा-बेस प्राइज 30 लाख