नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने आशंका जताई है कि अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हिमस्खलन होने की आशंका है. इसके बाद से प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ की ओर से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के कारगिल इलाके में खतरनाक हिमस्खलन हो सकता है जबकि कुपवाड़ा और बांदी पुरा में मध्यम स्तर का हिमस्खलन होने की आशंका है.
गौरतलब है कि ये इलाके पाकिस्तान की सीमा सी सटी इलाके हैं. यहां पर बड़ी संख्या में सेना के जवान तैनात हैं.
हर साल कई जवान यहां हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से जान गंवा बैठते हैं. दुश्मनों के साथ-साथ सेना को यहां इस प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ता है.
पिछली साल कश्मीर में हुए हिमस्खलन में हनुमनथप्पा के शहीद की घटना पर पूरा देश गमगीन हो गया था.
हनुथप्पा को घटना के कई दिनों के बाद बर्फ के नीचे से निकालकर लाया गया था लेकिन उनको इलाज के दौरान बचाया न जा सका.
डीआरडीओ ने जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीत में जिले में हिमस्खलन की आशंका जताई है.
डीआरडीओ ने कहा है कि अगले 24 घंटे में इस इलाके में भी ऐसी आपदा आ सकती है हालांकि इसके खतरे का स्तर मध्यम है.
क्या है हिमस्खलन
जब दूर पहाड़ों पर जमी बर्फ किसी कंपन या घटना की वजह से ढलान से खिसकती हुई नीचे आती है तो इस घटना को हिमस्खलन कहा जाता है.
पहाड़ों में होने वाली यह घटना इतनी भयानक होती है कि कई बार पूरा इलाका बर्फ में नीचे दफन हो जाता है.