हरिद्वार. बाबा रामदेव और बीजेपी के बीच अंदरखाने मेें कुछ ठीक नहीं लग रहा है. रामदेव ने आज बयान दिया है कि 2000 के नोट देश के लिए ठीक नहीं है.
हरिद्वार. बाबा रामदेव और बीजेपी के बीच अंदरखाने मेें कुछ ठीक नहीं लग रहा है. रामदेव ने आज बयान दिया है कि 2000 की नई नोटों पर बयान दिया है.
न्यूज चैैनल आजतक के मुताबिक बाबा रामदेव ने कहा है कि 2000 की नई नोटें देश के लिए ठीक नहीं है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. उनके इस बयान के बाद से कई तरह की कानाफूसी शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि कभी नोटबंदी और कालेधन पर बीजेपी और केंद्र में मोदी सरकार के साथ खड़े बाबा के सुर अब बदले से नजर आ रहे हैं.
हालांकि बाबा रामदेव हमेशा से ही बड़े नोटों के खिलाफ रहे हैं लेकिन नोटबंदी और 2 हजार रुपए के नए नोट चलाने के फैसले के समय उन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से रामदेव ने अपने बयानों से बीजेपी को असहज की स्थिति में डाल रखा है. गौरतलब है कि रामदेव ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में खुलकर प्रचार किया था.
लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि अबकी राज्य में कई बड़े नेता ढेर हो जाएंगे.
उनके इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं पिछले साल रामदेव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच भी नजदीकियां देखी गईं.
लालू प्रसाद और रामदेव कुछ दिन पहले तक एक दूसरे कट्टर विरोधी हुआ करते थे और लालू प्रसाद तो बाबा रामदेव के अनुलोम-विलोम की नकल कर उनका मजाक उड़ाया करते थे.