पटना. अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब कोई शख्स 50 से 45 के बीच की उम्र में आता है तो उसके खर्च बढ़ जाते हैं.
यह वही समय होता है जब बच्चे बड़े होते हैं और उनकी पढ़ाई-लिखाई के खर्चे सामने खड़े होते हैं. सामान्य और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए यह बड़ी समस्या होती है.
अगर ठीक से फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं की गई है तो कई बार बच्चों के करियर से भी समझौता करना पड़ जाता है. ऐसे हालात में यही बात सामने आती है कि काश ! समय रहते इसके बारे में कुछ सोच लिया होता.
लेकिन कैसे करें प्लान
अगर आप इस समय भविष्य की योजनाओं के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपको इसके लिए अपना पोर्टफोलियो ठीक से तय करना होगा.
अगर आप 3 हजार रुपए महीने अभी से बचाना शुरू कर दें तो आपको 45 से 60 की उम्र में 1 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं. महीने 3 हजार रुपए इनता छोटा अमाउंट है कि आप आसानी से महीने के खर्चों से इतना तो बचा ही सकते हैं.
मान लीजिए आपकी ऊम्र 24 साल है और इसी उम्र में आपकी नौकरी लगी है तो अभी से आप 3 हजार रुपए की बचत करना शुरू कर दें.
यह बचत का सबसे अच्छा टाइम होता है. अगले 22 सालों में 18 फीसद रिटर्न के साथ 1 करोड़ आपके पास आसानी से इकट्ठा हो जाएंगे.
कहां करें निवेश
इसके लिए आपको कई तरह के फंडों में निवेश करना होगा. आप इसके लिए म्युचअल फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
म्युचअल फंड मार्केट के हिसाब से चलते हैं हो सकता है कि अगले एक- दो सालो में आपको घाटा भी सहना पड़ सकता है.
लेकिन ज्यादा समय के लिए निवेश में फायदा हो सकता है. दूसरा अगर आप रिस्क को कम करना चाहते हैं तो अलग-अलग म्युचअल फंड भी खरीद सकते हैं.
इसके लिए क्या करना होगा ?
इन फंडों में निवेश करने के बाद हो सकता है कि आपको समय-समय पर विशेषज्ञों की राय लेना पड़े जो कि जरूरी भी होता है जो आपको बाजार के हिसाब से भी राय देते हैं.
अगर आप की उम्र है ज्यादा
अगर आपकी उम्र 24 साल से ज्यादा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस आप आपने निवेश के पैसे को थोड़ा और बढ़ा दीजिए.
हां, इसमें थोड़ा ध्यान देने वाली बात यह भी है कि समय के साथ हेल्थ इंश्योरेंस की भी जरूरत पड़ती है. इसलिए यहां भी निवेश करना जरूरी है.