Advertisement

फैमिली गुरु: मनपसंद साथी पाने के लिए जरूर काम आएंगे ये उपाय

अगर सीता मैया की कृपा मिल गई तो श्री राम की कृपा मिलना तय है. आज जानकी जयंती का पावन दिन है. आपकी जोड़ी भी सीता-राम जैसी बनेगी. आपको भी अपने राम मिलेंगे.

Advertisement
  • February 19, 2017 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अगर सीता मैया की कृपा मिल गई तो श्री राम की कृपा मिलना तय है. आज जानकी जयंती का पावन दिन है. आपकी जोड़ी भी सीता-राम जैसी बनेगी. आपको भी अपने राम मिलेंगे.
 
पति-पत्नी या जिनकी शादी होने वाली उनके लिए खुशी के कई उपाय हैं. जैसे अगर बात पक्की नही हो रही है, तो हर बुधवार को गाय को हरा चारा डालें. जब तक शादी न हो जाए तब तक सोमवार को सवा किलो कोई भी पीली दाल और सवा लीटर कच्चे दूध का दान करते रहें, बिना बाधा आए शादी हो जाएगी. 
 
अगर ये उपाय नहीं कर पाते हैं तो और भी उपाय हैं, जो आप अपना सकते हैं. साथ ही ये भी जानें कि रिश्ते के पहली बार लड़के और लड़की को किस तरह मिलाना है. इसका असर भी रिश्ते होने पर पड़ता है. वहीं, अगर आपके पति आपसे दूर हो रहे हैं, तो क्या करना है ये भी जानिए. इन सभी उपायों और परीक्षा में सफलता पाने का महाउपाय जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement